Hindi, asked by neetupatel584, 1 month ago

4
लेखिका की नानी ने स्वतंत्रता के लिए किस प्रकार अपना
योगदान दिया।

जल्दी बताओ गूगल से मत पूछना मैने कोशिश की थी लेकिन वो किसी और प्रश्न का उत्तर बता रहा था ।​

Answers

Answered by ⱮøøɳƇⲅυѕɦεⲅ
4

लेखिका की नानी ने प्रत्यक्ष रुप में भले ही आज़ादी की लड़ाई में भाग नहीं ले पाई हों परन्तु अप्रत्यक्ष रुप में , इस लड़ाई में सम्मिलित रहीं

  • इसका मुख्य उदारहण यही था कि उन्होनें अपनी पुत्री की शादी की ज़िम्मेदारी अपने पति के स्वतंत्रता सेनानी मित्र को दी थी। वह अपना दामाद एक आज़ादी का सिपाही चाहती थीं न कि अंग्रेज़ों की चाटुकारी करने वाले को।
Similar questions