4. लेखिका का ध्यान आकर्षित करने के लिए गिल्लू क्या करता था?
5. गिल्लू को मुक्त करने की आवश्यकता क्यों समझी गई और उसके लिए लेखिका ने क्या
उपाय किया?
6. गिल्लू किन अर्थों में परिचारिका की भूमिका निभा रहा था?
7. गिल्लू की किन चेष्टाओं से यह आभास मिलने लगा था कि अब उसका अंत समय समीप है?
8. 'प्रभात की प्रथम किरण के स्पर्श के साथ ही वह किसी और जीवन में जागने के लिए सो
गया' का आशय स्पष्ट कीजिए।
9. सोनजुही की लता के नीचे बनी गिल्लू की समाधि से लेखिका के मन में किस विश्वास का
जन्म होता है?
Answers
उत्तर 4-लेखक का ध्यान आकर्षित करने के लिए गिल्लू नीचे उतरकर सर से पर्दे पर चढ़ताऔर तेजी से उतरता यह क्रम तब तक चलता रहता है जब तक लेखिका उठ कर उसे पकड़ना ले
उत्तर 5-बसंत आया तो बाहर की गिलहरियां खिड़की तक आने लगी और गिल्लू भी जाली के पास बैठकर झांका करता इसलिए जाली का एक कोना खोलकर उसे बाहर जाने देने का उपाय किया गया उत्तर 6-जब लेखिका अस्पताल में थी तब दिल उनके सिरहाने पर बैठकरउनके बालों को सहलाता थाजैसे कि वह कोई परिचारिका हो
Explanation:
उत्तर7-उसने दिन भर से कुछ खाया कुछ भी ना खाया पियाना बाहर गया रात में अपने झूले से नीचे उतर कर लेखिका के पास उनके बिस्तर पर आया और उनकी अंगुली पकड़ कर चिपक गया उसके पंजे ठंडे हो रहे थे इससे लगने लगा था कि उसका अंत समय निकट है
उत्तर 8-सुबह सूरज निकलते हुए मर गया मानो इस नींद से वह अगले किसी जीवन में जगेगा उत्तर 9-लेखिका को लगता है किसीबसंत ऋतु मैं जब सोनजुही कि नहीं पीली कलीकिले की तो वह नन्हा जी उसके खिले फूलों में दिखाई पड़ेगा