4. लेखक ने यह क्यों कहा कि अतिथि तुम्हारे जाने का यह उचित समय अर्थात् हाईटाइम है ? स्पष्ट कीजिए।
Chapter 4 - grade 9
तुम कब जाओगे ,अथिथि
Answers
लेखक ने यह इसलिए कहा कि तुम्हारे जाने का उचित समय अर्थात हार्ट टाइम आ गया है, क्योंकि लेख अतिथि लेखक के घर पर लंबे समय तक रुक गया था। लेखक को लगने लगा था, यदि अतिथि का मन ही बातों में ज्यादा रम गया तो और ज्यादा रुक जाएगा।
आज के कामकाजी शहरी जीवन में बिन-बुलाए अतिथि के कई दिन तक रुकने पर घर का बजट बिगड़ जाता है। महंगाई के जमाने में जहाँ अपने परिवार का खर्चा निकालना ही मुश्किल होता है और ऐसे समय में किसी अतिथि के आने पर और उसके ज्यादा लंबे समय तक रुक जाने पर घर का बजट पड़ना स्वाभाविक होता है। ऐसी स्थिति में अतिथि द्वारा लेखक के घर लंबे समय तक रुकने की आशंका के मद्देनजर लेखक ने ऐसा कहा था।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लेखक ने उत्साह और लगन से अतिथि का स्वागत क्यों किया?
https://brainly.in/question/10519047
═══════════════════════════════════════════
"तुम कब जाओगे, अतिथि" व्यंग्यात्मक पाठ के माध्यम से लेखक क्या शिक्षा देना चाहते हे?
https://brainly.in/question/3436563
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
लेखक ने यह क्यों कहा कि अतिथि तुम्हारे जाने का यह उचित समय अर्थात् हाईटाइम है ? स्पष्ट कीजिए।
तुम कब जाओगे अतिथि लेखक शरद जोशी द्वारा लिखा गया है| पाठ में लेखक ने घर में आए हुए अतिथि के बारे में बताया है| कुछ अतिथि घर अतिथि बन कर नहीं आते वह बसने आ जाते है और आने का नाम नहीं लेते है|
लेखक के घर आए हुए अतिथि को चार दिन से ज्यादा हो गए थे| लेखक हर दिन यह सोचता था कि अतिथि कब जाएगा| लेखक अतिथि से तंग आ चुके थे| लेखक अतिथि की सेवा करके थक गए थे| लेखक मन ही मन अपने से बाते कर रहे थे कि अब तुम कब जाओगे अतिथि| तुम्हारे जाने के लिए यह उच्च हाईटाइम बिलकुल सही वक्त है| क्या उसे अपनी मातृभूमि नहीं पुकारती ? क्या उसे अपने घर की याद नहीं आती क्या ? यह जाने का नाम नहीं ले रहा है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3436563
"तुम कब जाओगे, अतिथि" व्यंग्यात्मक पाठ के माध्यम से लेखक क्या शिक्षा देना चाहते हे?