(4)लाल बिहारी सिंह के विषय में आप क्या सोचते हैं?
Answers
¿ लाल बिहारी सिंह के विषय में आप क्या सोचते हैं ?
✎... लाल बिहारी सिंह के विषय में हम देखें तो पाएंगे कि वह एक तुनक मिजाज युवक था, हालांकि वह अपने बड़े भाई की इज्जत करता था, लेकिन अपनी भाभी से उलझने की हिमाकत भी कर बैठा। वह ग्रामीण पृष्ठभूमि का कम पढ़ा लिखा युवक था, जिसकी रूचि पहलवानी में थी। बड़े भाई की इज्जत करने के बावजूद उसकी अपनी बड़ी भाभी से नहीं बनती थी, इसी कारण दाल में घी कमाने की छोटी सी बात पर उसका अपनी भाभी से झगड़ा हो गया। वह अपने बड़े भाई का सम्मान करता था, इसलिए बड़े भाई द्वारा घर से निकाल दिए जाने का हुकुम होने पर भी उसने बड़े भाई के मन के प्रति मन में कोई दुर्भावना नहीं पाली और भाई के हुक्म पर घर छोड़कर जाने लगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
सम्मिलित कुटुंब के संबंध में श्रीकंठ सिंह और उनकी पत्नी के विचारों का अंतर स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/16856049
बड़े घर की बेटी का केंद्रीय भाव।
https://brainly.in/question/14521549
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○