Hindi, asked by narsinghmali79, 5 days ago

4. मुअनजो-दाड़ो को देखते-देखते लेखक को किसकी याद आ गई?​

Answers

Answered by shishir303
5

मोहनजोदड़ो को देखकर लेखक को जैसलमेर के गाँव कुलधरा की याद आ गई। जैसलमेर का यह गाँव पीले पत्थरों के घरों वाला गाँव है, जो बेहद सुंदर है। यह गाँव काफी समय से वीरान है। कहते हैं कि कोई डेढ़ सौ साल पहले राजा से तकरार होने के कारण गाँव के लोग जो बेहद स्वाभिमानी थे, वह रातों-रात अपने-अपने घर छोड़कर कहीं चले गए। उसके बाद से वो गाँव वीरान हो गया। समय बीतने के साथ गाँव के मकान तो खंडहर हो गए लेकिन अभी भी खड़े हैं। शायद आज भी उन मकानों को अपने निवासियों की प्रतीक्षा है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions