4) मोहल्ले की सफाई के लिए nagar-nigam
अधिकारी के नाम पत्र लिखो
Answers
Explanation:
सेवा में, स्वास्थ्य अधिकारी महोदय, नगर गया (बिहार). दिनांक : 14 नवंबर 20विषय-मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र महोदय
सेवा में, स्वास्थ्य अधिकारी महोदय, नगर गया (बिहार). दिनांक : 14 नवंबर 20विषय-मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र महोदय, मैं आपका ध्यान हमारे मुह्हले में फैली चारों ओर गंदगी की ओर दिलाना चाहता हूँ. यहाँ की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ रहता है. मुह्हले की नालिया भी कूड़े-कचरे से भरी है, जिसकी वजह से पाणी नालियों से रोड पर आ रहा है.जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं. अतः आप से अनुरोध है कि आप यहाँ की सफ़ाई करवाने का उचित प्रबंध करें, हमे आशा है की आप जल्द से जल्द इस विषय में ठोस प्रभंध करेंगे. धन्यवाद। प्रार्थी अयान गया (बिहार)
Explanation:
सेवा में, स्वास्थ्य अधिकारी महोदय, नगर गया (बिहार). दिनांक : 14 नवंबर 20विषय-मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र महोदय
सेवा में, स्वास्थ्य अधिकारी महोदय, नगर गया (बिहार). दिनांक : 14 नवंबर 20विषय-मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र महोदय, मैं आपका ध्यान हमारे मुह्हले में फैली चारों ओर गंदगी की ओर दिलाना चाहता हूँ. यहाँ की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ रहता है. मुह्हले की नालिया भी कूड़े-कचरे से भरी है, जिसकी वजह से पाणी नालियों से रोड पर आ रहा है.जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं. अतः आप से अनुरोध है कि आप यहाँ की सफ़ाई करवाने का उचित प्रबंध करें, हमे आशा है की आप जल्द से जल्द इस विषय में ठोस प्रभंध करेंगे. धन्यवाद। प्रार्थी अयान गया (हिमाचल)