4 मीरा बाई का विवाह कब व किसके साथ सम्पन्न हुआ
Answers
Answered by
1
Answer:
मीराबाई का विवाह महाराणा सांगा के पुत्र भोजराज से कर दिया गया। इस शादी के लिए पहले तो मीरा बाई ने मना कर दिया। पर जोर देने पर वह फूट फूटकर रोने लगी और विदाई के समय कृष्ण की वहीं मूर्ति अपने साथ ले गई, जिसे उसकी माता ने उनका दूल्हा बताया था।
Answered by
0
मीरा बाई का विवाह कब व किसके साथ सम्पन्न हुआ ?
मीराबाई का विवाह चित्तौड़गढ़ के महाराजा भोजराज के साथ हुआ था। भोजराज मेवाड़ के महाराणा सांगा के पुत्र थे। मीराबाई के पति का देहांत उनके विवाह के कुछ समय पश्चात ही हो गया।
व्याख्या :
- मीराबाई सोलहवीं शताब्दी की एक कृष्ण भक्त संत और कवियत्री थीं, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन श्री कृष्ण की आराधना और प्रेममयी भक्ति में व्यतीत कर दिया।
- वो बचपन से ही श्रीकृष्ण को अपना आराध्य और अपना प्रियतम मान चुकी थीं, हालांकि उनका विभाग चित्तौड़गढ़ के महाराजा भोजराज के साथ उनकी इच्छा के विपरीत कर दिया गया था।
- उनके विवाह के कुछ समय पश्चात उनके पति की मृत्यु होने के बाद मीराबाई ने पूरी तरह स्वयं को कृष्ण श्री कृष्ण के भक्ति के प्रति समर्पित कर दिया।
Similar questions
India Languages,
9 days ago
Math,
9 days ago
French,
19 days ago
Computer Science,
19 days ago
English,
9 months ago
Geography,
9 months ago