Hindi, asked by kvvaishnav31, 1 month ago

4) मीरा को विष का प्याला किसने भेजा ?​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

मीरा को विष का प्याला राणा अर्थात (महाराणा) ने भेजा था।

  • मीरा कि शादी के थोड़े समय बाद ही मीरा जी के पति की मृत्यु हो गई थी। फिर वह कृष्ण की भक्ति में लीन (मगन)हो जाती है।
  • श्री कृष्ण की भक्ति में लीन मीरा को राणा मारने के लिए विष (जहर) का प्याला भेजते हैं।
  • परन्तु मीरा जी उस विष के प्याले को हंसकर पी जाती है। पद है "विष का प्याला जो राणा द्वारा भेजा , पीकर उसे मीरा हांसी " गूंज उठता है।
  • यह तो हम सभी को पता है कि महाराणा प्रताप के पिता महाराजा उदय सिंह थे। और मीराबाई उदय सिंह, के बड़े भाई भोजराज की पत्नी थी तो इस नाते मीराबाई रिश्ते में महाराणा प्रताप की बड़ी मां या ताई जी लगती थी।
  • कहा जाता है कि पुरी उम्र (जीवनभर) मीराबाई ने श्री कृष्ण की भक्ति करते रही। श्रीकृष्ण की भक्ति करते हुए ही हुई थी। इस मान्यता के अनुसार वर्ष 1547 में द्वारिका में वो कृष्ण भक्ति करते - करते श्री कृष्ण जी की मूर्ति में वह समां गई थी।

For more questions

https://brainly.in/question/43967581

https://brainly.in/question/46689504

#SPJ1

Similar questions