Hindi, asked by ramkumar126197316, 9 months ago

4. मातृभाषा से आप क्या समझते हैं ? बताइए।
5. हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
6. राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं?
7. व्याकरण के तीनों अंगों के नाम लिखिए।
8. भाषा के दो अनिवार्य गुण कौन-से हैं ?
9. हिंदी भाषी राज्यों के नाम लिखिए।​

Answers

Answered by rlakhanparsad
2

4.) जन्म लेने के बाद मानव जो प्रथम भाषा सीखता है उसे उसकी मातृभाषा कहते हैं ।मातृभाषा ,किसी भी व्यक्ति की सामाजिक एवं भाषाई पहचान है ।

5. ) हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। पहली बार 1953 मे हिन्दी दिवस मनाया गया था। 14 सितम्बर 1949 मे सबसे पहले हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था। 14 सितम्बर 1949को संविधान सभा ने एकमत से निर्णय लिया कि हिंदी भारत की राज्य भाषा होगी ।

6.) किसी भी देश या राष्ट्र द्वारा किसी भाषा को जब अपने किसी राज्यकार्य के लिए भाषा घोषित किया जाता है या अपनाया जाता है तो उसे राष्ट्रभाषा जाना जाता है ।

7. ) ध्वनियों से शब्द और शब्दों से वाक्य बनते हैं इस आधार पर व्याकरण के तीन अंग होते हैं -

1 ) वर्ण विचार

2 ) शब्द विचार एवं

3 ) वाक्य विचार

Similar questions