Hindi, asked by vikas798, 3 months ago

4. 'मृत्यु का तरल दूत' किसे कहा गया है और क्यों?​

Attachments:

Answers

Answered by sunirmalbehera088
5

बाढ़ अपने साथ भयानक विनाश भी लाती है। कई लोग बाढ़ की चपेट में आकर काल के गाल में समा जाते हैं। जो बाढ़ की चपेट में बहने से बच जाते हैं, उनमें से कई लोग महामारी के शिकार भी हो जाते हैं। इस तरह से बाढ़ किसी मृत्यु-दूत की तरह काम करती है। चूँकि यह दूत तरल अवस्था में होता है इसलिए बाढ़ को मृत्यु का तरल दूत कहा गया है।

Answered by Shreyanshijaiswal81
2

बाढ़ को गेरुआ-झाग-फेन वाला पानी जो मोटी डोरी की शक्ल में निरंतर बढ़ता आ रहा था, जो लोगों के मन में भय उत्पन्न कर रहा था तथा सब कुछ धीरे-धीरे डुबोता हुआ आ रहा था, ऐसे पानी को ‘मृत्यु का तरल दूत’ कहा गया है। इसका कारण यह है कि ऐसा पानी जन-धन की अपार हानि पहुँचाता है।

Similar questions