Hindi, asked by jaydip1118, 3 months ago

( 4 ) "महिलाएँ विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर सकी हैं।" इसके बारे में आपका क्या मत है?​
std 8

Answers

Answered by shilpivishwakarma531
2

Answer:

आशा भोंसले ने बॉलीवुड में अपना करियर 1943 में शुरू किया था और वो अब तक हजार से अधिक गाने गा चुकी हैं. कामिनी कौशल को उनके दमदार अभिनय के लिए आज भी याद किया जाता है. उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है.

रिंपी कुमारी राजस्थान की एक किसान हैं. जो अपनी बहन करमजीत के साथ खेती करती हैं. सानिया मिर्जा की सफलता का ग्राफ तो किसी से छिपा नहीं है. वो भारत की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. इसी साल उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं.स्मृति नागपाल साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर हैं और वो अपने काम को पूरे जज्बे से निभाती हैं. मुमताज शेख ने महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था कराने के लिए काफी संघर्ष किया. इसी तरह कनिका टेकरीवाल ने कैंसर के आगे हार न मानते हुए अपने हौसले को बुलंद रखा.दुनिया की सौ प्रेरक महिलाओं में से सात महिलाएं भारत से हैं और ये वाकई देश के लिए गौरव की बात है. इन सभी महिलाओं की सफलता की अपनी कहानी है और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये सफलता उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते हासिल की है.

Answered by pandeyankita0101
3

Answer:

sorry I am in 7th not eigth

Similar questions