Hindi, asked by akshayaraman2010, 4 months ago

4. मवेशी पाउं ड ी स्थिति क्या थी?

Answers

Answered by DONgogul
4

Answer:

 की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ गोपालधाम गोशाला सहित डेयरीवाल में स्थित कैटल पाउंड पशुओं से भर चुके हैं। कैटल पाउंड में पशुओं के रख रखाव के लिए अब न मात्र जगह ही बची है। ऐसे में शहर की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए कोई टिकाना नहीं बचा है जिसके चलते बेसहारा पशु शहर की गलियों व सड़कों पर घूम कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। बता दें कि नगर निगम की तरफ से बेसहारा पशुओं के लिए डेयरीवाल स्थित एक एकड़ भूमि पर करीब 90 लाख रुपये की लागत से कैटल पाउंड बनाया गया था, इसके बावजूद 400 के करीब पशुओं को शिफ्ट करने के बाद निगम प्रशासन ने पशुओं को शिफ्ट करने का काम बंद कर दिया है। इसी के चलते सैंकड़ों बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। इसी प्रकार करीब आठ वर्ष पूर्व प्रशासन की तरफ से रिग रोड पर गोपाल धाम गोशाला स्थापित की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने इस गोशाला को गो सेवा समिति को हैंडओवर कर दिया। जब प्रशासन ने गोशाला को निगम को हैंडओवर किया तो उस समय इस गोशाला में महज दो शेड थे और 30 से 40 गायों को रखने की व्यवस्था थी लेकिन, इसके बाद समिति सदस्यों की मेहनत रंग लाई और आज शहरवासियों के सहयोग से गोपालधाम गोशाला में 300 से अधिक गायों का रखरखाव किया जा रहा है लेकिन, अब जगह के अभाव के चलते गोशाला पूरी तरह से फुल हो चुकी है।

गोशाला के साथ लगती जमीन दे सरकार

गो सेवा समिति के अध्यक्ष विजय पासी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार गोशाला के विस्तार के लिए गोशाला के साथ लगती तीन से चार कनाल शामलाट जमीन दे तो समिति विश्वास दिलाती है कि शहर की सड़कों पर एक भी बेसहारा गाय घूमने नहीं देंगे।

जल्द शुरू होगा शिफ्ट करने का काम:

Explanation:

please make me as brainlist please

Answered by Anonymous
3

Answer:

What is the HCF of 5 and 15?

The biggest common factor number is the GCF number. So the greatest common factor 5 and 15 is 5

&

LCM(5,6,15)=30

Similar questions