Hindi, asked by aryanhatwar123, 1 month ago

4. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दें - 5×1=5  इस दंड - विधान के भीतर कोई ऐसी धारा नहीं थी जिसके अनुसार खोटे सिक्कों की टकसाल - जैसी पत्नी से पति को विरक्त किया जा सकता । सारी चुगली - चबाई  की परिणति , उसके पत्नी - प्रेम को बढ़ाकर ही होती थी । जेठानियां बात - बात पर धमाधम पीटी - कूटी जाती; पर उसके पति ने उसे कभी उंगली भी नहीं छुआई । वह बड़े बाप की बड़ी बात वाली बेटी को पहचानता था । इसके अतिरिक्त परिश्रमी तेजस्विनी और पति के प्रति रोम-रोम से सच्ची पत्नी को वह चाहता भी बहुत रहा होगा, क्योंकि उसके प्रेम के बल पर ही पत्नी ने अलगौझा करके सबको अंगूठा दिखा दिया । काम वही करती थी, इसलिए गाय - भैंस , खेत - खलिहान , अमराई  के पेड़ आदि के संबंध में उसी का ज्ञान बहुत बड़ा - चढ़ा था । 1. भक्तिन घर - भर की उपेक्षा पाकर भी सौभाग्यशालिनी थी। क्यों ?   ( क ) उसकी जिठानियां अपने पतियों द्वारा धमाधम पीटी जाती थी ।   ( ख ) उसका पति उसे कभी डांटता  भी नहीं था    ( ग ) उसको घर का काम करने में आनंद आता था   ( घ ) वह अलगौझा कर खुश थी । 2. किसके बल पर लछमिन अपने जीवन के संघर्ष को जीत गई ?   ( क ) जिठानियों के बल पर    ( ख ) पति के प्रेम के बल पर    ( ग ) अपनी मेहनत के बल पर   ( घ ) अपने ज्ञान के बल पर  3. अंगूठा  दिखाना मुहावरे का अर्थ है ?   ( क )  वादा करना    ( ख ) विजयी घोषित करना    ( ग  ) हिम्मत दिखाना    ( घ  ) इनकार कर देना  4. खोटे सिक्कों की टकसाल किसे कहा जाता है ?    ( क ) भक्तिन को     ( ख ) जेठानियों को     ( ग  ) सास को     ( घ ) इनमें से कोई नहीं  5.प्रस्तुत गद्यांश में भक्तिन के स्वभाव की विशेषता बतायी गयी है –  ( क ) स्वाभिमानी     ( ख ) पतिव्रता     ( ग  ) मेहनती    ( घ ) उपर्युक्त सभी  ​

Answers

Answered by m88309355
0

Answer:

2 का उत्तर

अपने ही बाल पर

3 का उत्तर

इनकार कर देना

Similar questions