Hindi, asked by anjanisharma96093, 1 month ago

4. निम्नलिखित को भारत के मानचित्र पर प्रदर्शित कीजिए।
(क) वहनगर जहाँ संविधान समा की बैठकें हुआ करती थी।
(ख)वह नगर जहाँ ब्रह्म समाज की स्थापना हुई।
(ग)उत्तर प्रदेश की वहनगरजहां चोरी-चौरास्थित है।
(घ) पंजाब का वह स्थान जहां जलियावाला बाग स्थित है।
(ङ) गुजरात का वह नगर जहाँ से डांडी मार्च स्थित है।​

Answers

Answered by prakashakash802
2

Answer:

क- 9 दिसंबर, 1946 ई० को संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित काउंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई.

ख- इसके संस्थापक राजा राममोहन राय थे, जिन्होंन 20 अगस्त, 1828 ई. में इसकी स्थापना कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में की थी। इसका मुख्य उद्देश्य तत्कालीन हिन्दू समाज में व्याप्त बुराईयों, जैसे- सती प्रथा, बहुविवाह, वेश्यागमन, जातिवाद, अस्पृश्यता आदि को समाप्त करना। राजा राममोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का पिता माना जाता है।

ग-चौरी चौरा कांड 4 फरवरी 1922 को ब्रिटिश भारत में संयुक्त राज्य के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हुई थी, जब असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ भिड़ गया था

घ- जालियाँवाला बाग हत्याकांड भारत के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के निकट जलियाँवाला बाग में १३ अप्रैल १९१९ (बैसाखी के दिन) हुआ था। 

ङ - गुजरात के अहमदाबाद - यह वह जगह है जहां से बापू ने अंग्रेजों के अनुचित टैक्स के खिलाफ दांडी मार्च यात्रा शुरू की थी

Answered by vandanasingh08252
0

Answer:

first answer is brainlist

Similar questions