Hindi, asked by sapnaambulkar68, 2 months ago

4. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ-लिखकर अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
(क) लद होना
(ख) हृदय पर साँप लौटना
(ग) मुँह मोड़ लेना
(घ) फूला न समाना
(ङ) दिल टूट जाना
(च) मन मोह लेना​

Answers

Answered by sukirtidas67
0

i) समय व्यतीत हो जाना

वे दिन लद गए जब जमींदार लोग किसानों पर अत्याचार करते थे।

ii) ईर्ष्या होना या जलन होना

धीरज की नौकरी में तरक्की होने पर उसके सहकर्मियों की हृदय पर साँप लोट गया।

iii) उपेक्षा करना

जुए की लत के कारण जोगिन्दर के पिता ने उससे मुँह मोड़ लिया।

iv)अत्यन्त आनन्दित होना

जब रवि कक्षा 10 में पास हो गया तो वह फूला नहीं समाया।

v) बहुत निराश होना

राघव टेनिस में एक अंक से प्रथम स्थान प्राप्त करते-करते रह गया जिस कारण उसका दिल टुकड़े-टुकड़े हो गया।

vi) बंदी बनाना

नर्तकी के सुंदर नृत्य ने राजा का मन मोह लिया।

Similar questions
Math, 9 months ago