Social Sciences, asked by souravsaroj2019, 3 months ago

4. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना उपन्यास नहीं है-
(अ) परीक्षा गुरू (ब) तितली (स) अशोक के फूल (द) गबन
गोटान' की विशा.​

Answers

Answered by bhatiamona
1

सही उत्तर है,

(स) अशोक के फूल

व्याख्या :

निम्नलिखित में से ‘अशोक के फूल’ एक उपन्यास नहीं है। ‘अशोक के फूल’ हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित एक ललित निबंध है। जिसमें उन्होंने अशोक के फूल के माध्यम से भारतीय साहित्य का विवेचन किया है।

शेष तीनों एक उपन्यास हैं।

‘तितली’ जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखित एक उपन्यास है, जो 1934 में प्रकाशित हुआ था। ‘परीक्षा गुरु’ लाला श्रीनिवास दास द्वारा लिखित एक उपन्यास है, जो 1882 में प्रकाशित हुआ था।

‘गबन’ मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित उपन्यास है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

निम्नलिखित में से कौन-सी रचना उपन्यास नहीं है-

(स) अशोक के फूल

Similar questions