Hindi, asked by harish6977, 2 months ago

4. निम्नलिखित पंक्तियों का आशय स्पष्ट कीजिए"अन्न भूमि में भरा, वारि भूमि में भरा,यत्न कर निकाल लो, रत्न भर निकाल लो,वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!"

Answers

Answered by kamalbis425
7

Explanation:

71 से लेकर 80 तलाक हिंदी की स्पेलिंग

Answered by franktheruler
1

दी गई पंक्तियों का आशय निम्न प्रकार से स्पष्ट किया गया है

  • संदर्भ : दी गई पंक्तियां " वीर तुम बढ़े चलो " कविता से ली गई है। इस कविता के कवि है द्वारिका प्रसाद ।
  • प्रसंग : इस कविता के माध्यम से कवि देश को वीरों को देश सेवा के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  • व्याख्या : यह कविता एक प्रयाग गीत है। कवि कहते है है वीरो, बढ़े चलो। बिना रुके हाथ में ध्वज लेकर आगे बढ़ो।
  • किसी भी अवस्था में रुको मत। चाहे बादल गरजे, चाहे बिजली कड़के । चाहे दिन हो या रात्रि ,रुको मत।
  • आगे शेर गरज रहा हो या पहाड़ खड़ा हो , डरो मत।
  • साथ में कोई हो अथवा न हो डटे रहो । चंद्रमा तथा सूर्य के समान आगे बढ़ते रहो।
  • लगातार चलते रहने से तुम हर मुश्किल का सामना कर सकोगे।

#SPJ2

Similar questions