Hindi, asked by choudharyradheshyam9, 4 days ago

4. निम्नलिखित पंक्तियों का भावार्थ स्पष्ट कीजिए-
मैया मोहिं दारू बहुत खिझायौ।
मोसो कहत मोल को तीन्हों. तू जसुमति का जायौ।।
कहा करो इहि रिस के मारे खेलन हो नहीं जात।।
पुनि-पुनि कहत कौन है माता, को है तेरो सात।​

Answers

Answered by prashantyadav8d
0

Answer:

परिभाषा, चिह्न, प्रकार, परसगों का प्रयोग, संज्ञा एवं सर्वनामों पर कारक का प्रभाव–अभ्यास

“जो क्रिया की उत्पत्ति में सहायक हो या जो किसी शब्द का क्रिया से संबंध बताए वह ‘कारक’ है।”

जैसे–माइकल जैक्सन ने पॉप संगीत को काफी ऊँचाई पर पहुँचाया।

यहाँ ‘पहुँचाना’ क्रिया का अन्य पदों माइकल जैक्सन, पॉप संगीत, ऊँचाई आदि से संबंध है। वाक्य में ‘ने’, ‘को’ और ‘पर’ का भी प्रयोग हुआ है। इसे कारक–चिह्न या परसर्ग या विभक्ति–चिह्न कहते हैं। यानी वाक्य में कारकीय संबंधों को बतानेवाले चिह्नों को कारक–चिह्न अथवा परसर्ग कहते हैं। हिन्दी में कहीं–कहीं कारकीय चिह्न लुप्त रहते हैं।

Similar questions