4. निम्नलिखित प्रश्नों का दिए गए निर्देशानुसार उत्तर लिखिए- (क) भारतीयों पर 'भारतीयता की गहरी छाप' कैसे दिखाई पड़ती है? please
Answers
Answer:
सबकी एक विरासत है, नैतिक व मानसिक धारणाएँ भी समान हैं। कितनी ही विदेशी जातियों ने भारत पर आक्रमण किए व सत्ता भी कायम की लेकिन भारतीयों की भारतीयता अर्थात् भारत की सभ्यता व संस्कृति को कोई डगमगा नहीं सका। इसीलिए यह कहना असत्य नहीं कि भारतीयों पर भारतीय की गहरी छाप दिखाई देती है।
भारतीयों पर भारतीयता की गहरी छाप कैसे दिखाई पड़ती है ?
नेहरू जी जब भी पूरे भारत का अवलोकन करते तो पाते कि बंगाली , मराठी , गुजराती , तमिल , उड़िया , असमी , कन्नड़ , मलयाली , सिंधी , पंजाबी , पठान, कश्मीरी , राजपूत और हिंदुस्तानी भाषा बोलने वाली विशाल जनता से बसा मध्य भारत सैकड़ों वर्षों से अपनी अलग-अलग पहचान होने के बावजूद , आंतरिक भावनाओं से एक है । सबकी एक विरासत है , नैतिक व मानसिक धारणाएँ भी समान हैं । कितनी ही विदेशी ताकतों ने भारत पर आक्रमण किए व सत्ता भी कायम की लेकिन भारतीयों की भारतीयता अर्थात् भारत की सभ्यता व संस्कृति को कोई डगमगा नहीं सका । इसीलिए यह कहना असत्य नहीं कि भारतीयों पर भारतीयता की गहरी छाप दिखाई देती है ।