Hindi, asked by jyotiupesh, 9 months ago

4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखिए :
(1) डॉ. कलाम किस भाषा को पढ़ाई का उत्तम माध्यम मानते हैं?​

Answers

Answered by hg2580221
14

Answer:

Hindi

Explanation:

kyuki vo hindi ko jada aage lekr jana chate the

Answered by jagbirsinghdalal1957
2

. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक अब्दुल कलाम द्वारा नहीं लिखी गई है?

(a) Failure to Success: Legendry Lives

(b) You Are Born to Blossam

(c) Ignited Minds

(d) A House for Mr Biswas‎

उत्तर: d

व्याख्या: A House for Mr Biswas‎ को 1961 में वी. एस. नायपॉल द्वारा लिखा गया है. विकल्पों में दी गई बाकी पुस्तकें डॉ. अब्दुल कलाम द्वारा लिखी गई थीं.

5. निम्नलिखित कथन में से कौन सा डॉ अब्दुल कलाम के बारे में सही नहीं है?

(a) डॉ. अब्दुल कलाम ने 2007 में भारत रत्न प्राप्त किया था

(b) डॉ. अब्दुल कलाम का निधन 17 जुलाई 2015 (83 वर्ष की आयु में) असम, भारत में हुआ था

(c) भारत 2020: न्यू मिलेनियम के लिए एक विजन किताब 1998 में लिखी गयी थी.

(d) कलाम ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में काम किया था

उत्तर: b

व्याख्या: डॉ. अब्दुल कलाम की मृत्यु 27 जुलाई 2015 (83 वर्ष की आयु) में शिलांग, मेघालय, भारत में हुई थी. वे उस समय भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलॉन्ग में लेक्चर दे रहे थे. कलाम साहब एकाएक गिर पड़े और कार्डियक अरेस्ट से उनकी मृत्यु हो गई थी.

Attachments:
Similar questions