4. निम्नलिखित पहेलियों के लिए एक शब्द में उत्तर दो-
(कोष्ठक में वर्गों की संख्या का वर्णन किया गया है)
- (4 वर्ण)
- (4 वर्ण)
- (3 वर्ण)
1. वह शासन प्रबंध जिसका संचालन अपने ही देश के लोगों के हाथ में हो -
2. रोक-रोक कर लंबी साँस लेते हुए भीतर ही भीतर रोना -
3. पूजा / यज्ञ आदि के अंत में दिया जाने वाला दान/ द्रव्य -
4. रत्नों को रखने , परखने व बेचने वाला -
- (3 वर्ण)
5. कंस के पिता का नाम -
3
4 वर्ण) ।
6. मानव शरीर में मुख्य तीन नाड़ियों के नाम हैं -
7. रावण द्वारा रचित एक ग्रंथ -
- (8 वर्ण)
(2.34 वर्ण)
Answers
Answered by
0
4. निम्नलिखित पहेलियों के लिए एक शब्द में उत्तर दो-
प्रश्न में दिए गए सारी पहेलियों का उत्तर इस प्रकार होगा...
1. वह शासन प्रबंध जिसका संचालन अपने ही देश के लोगों के हाथ में हो (4 वर्ण)
► प्रजातंत्र
2. रोक-रोक कर लंबी साँस लेते हुए भीतर ही भीतर रोना (4 वर्ण)
► प्राणायाम
3. पूजा / यज्ञ आदि के अंत में दिया जाने वाला दान/ द्रव्य (3 वर्ण)
► दक्षिणा
4. रत्नों को रखने , परखने व बेचने वाला (3 वर्ण)
►जौहरी
5. कंस के पिता का नाम (4 वर्ण)
► उग्रसेन
6. मानव शरीर में मुख्य तीन नाड़ियों के नाम हैं (2, 3, 4 वर्ण)
► ईड़ा, पिंगला, सुषम्ना
7. रावण द्वारा रचित एक ग्रंथ (9 वर्ण)
► शिव तांडव स्तोत्र
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9968626
चार कोने का नगर बना चार कुए बिन पानी मैं बैठा था रा चोर लिए एक रानी|
Similar questions