4. निम्नलिखित रचनाकारों में से किसका संबंध राजस्थान से था?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) मीराबाई
(D) बिहारी
Answers
Answered by
0
उत्तर:उत्तर:मीरा बाई का संबंध राजस्थान से
(C) मीराबाई
व्याख्या:क्योंकि मीराबाई का जन्म कुड़की राजस्थान में हुआ था।
Answered by
0
इसका सही जवाब होगा :
(C) मीराबाई
व्याख्या :
- मीराबाई का संबंध राजस्थान से था। उनका जन्म 1498 ईस्वी में राजस्थान के पाली के कुड़की गाँव में हुआ था।
- उन्होंने बचपन से ही श्रीकृष्ण को अपना आराध्य देव और अपना पति मान लिया था, लेकिन उनका विवाह मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश में भोजराज से हो गया।
- बाद में उनके पति की मृत्यु हो गई और उन्होंने अपना जीवन श्री कृष्ण के प्रति समर्पित कर दिया।
- मीराबाई मेवाड़ के राज घराने से संबंधित प्रसिद्ध संत थी। मीराबाई सोलहवीं शताब्दी की एक संत और कवयित्री थीं।
- जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य देव माना था। वह भगवान श्री कृष्ण के भक्ति पदों के लिए प्रसिद्ध रही हैं।
Similar questions
Social Sciences,
1 month ago
Science,
3 months ago
Math,
3 months ago
Math,
10 months ago
Biology,
10 months ago