4. निम्नलिखित संज्ञा शब्दों के भेद बताइए-
(क) महात्मा बुद्ध
(ख) बाग
(ग) मित्रता
(घ) मुंबई
(ङ) क्रोध
Answers
Answered by
0
संज्ञा शब्दों के भेद-
(क) व्यक्ति वाचक
(ख) जाति वाचक
(ग) भाव वाचक
(घ) व्यक्ति वाचक
(ङ) भाव वाचक
संज्ञा- वे शब्द जिससे किसी वस्तु, स्थान, भाव और जाती के नाम का बोध होता है उन्हें संज्ञा शब्द कहते हैं ।
संज्ञा के पांच भेद होते हैं
- व्यक्तिवाचक- जिस शब्द से व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। उदाहरणः सुरेश, घर, गुजरात, अमन, कलम आदि।
- जातिवाचक- जिस शब्द से जाति के नाम का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। उदाहरणः बच्चा, जानवर, पहाड़ ।
- भाववाचक- जिस शब्द से पदार्थ की अवस्था का बोध होता है उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं । उदाहरणः अहंकार, उत्साह
- समूहवाचक- जिससे समूह का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। उदाहरणः जनता, सभा
- द्रव्यवाचक- जिससे किसी तरल, ठोस पदार्थों का बोध हो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। उदाहरणः तांबा , पीतल
For more similar questions
https://brainly.in/question/13118718
https://brainly.in/question/17271354
#SPJ1
Similar questions