Hindi, asked by shwetasahu336, 8 months ago

4. निम्नलिखित शब्दों से भाववाचक संज्ञाएँ बनाइए :
(Form the abstract nouns from the following words):

(क) चोर -
(ख) उदास -
(ग) उपयोगी -
(घ) डाकू -
(ङ) शत्रु -
(च) आलसी -

Answers

Answered by pandaXop
6

✬ उत्तर ✬

क.) चोर - चोरी

ख.) उदास - उदासी

ग.) उपयोगी - उपयोगिता

घ.) डाकू - डाका , डकैती

ङ) शत्रु - शत्रुता

च.) आलसी - आलस्य

___________________

संज्ञा किसे कहते हैं ?

  • किसी व्यक्ति , वस्तु , स्थान , नाम आदि को संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के भेद

  • जातिवाचक संज्ञा
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं ?

  • जिस शब्द से किसी गुण , दोष , स्वभाव , अवस्था आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

कुछ और उदाहरण

  • सफल - सफलता
  • वीर - वीरता
  • चतुर - चतुराई
  • शिशु - शैशव
  • मोटा - मोटापा
  • बालक - बालकपन
Similar questions