Hindi, asked by sarmidhanush123, 8 months ago

4.निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद - परिचय दीजिए :-
(क) रमेश इमानदार और विश्वास के योग्य बालक है।
(ख) पौधों पर सुंदर फूल खिले हैं।
(ग) ये लोग दिल्ली जाएँगे।
(प) हरीश अपने भाई को पत्र लिखता है।​

Answers

Answered by rathiarpit14
5

Answer:

in this ramesh is the noun. imandar is the vishadtha.

Answered by shishir303
14

दिए गए प्रश्न के किसी भी वाक्य में रेखांकित पद स्पष्ट नहीं है, इसलिए प्रत्येक वाक्य के मुख्य पदों का परिचय इस प्रकार है...

(क) रमेश इमानदार और विश्वास के योग्य बालक है।

रमेश — व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।

ईमानदार — भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक

विश्वास — भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, संबंध कारक।

बालक — जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग।

(ख) पौधों पर सुंदर फूल खिले हैं।

पौधों — जातिवाक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक,

सुंदर — गुणवाचक विशेषण, मूलावस्था, पुल्लिंग, बहुवचन, विशेष्य ‘फूल’

फूल — जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ता कारक, ‘खिले है‘ क्रिया का कर्ता’

खिले है — अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, बहुवचन, अन्य पुरुष, धातु ‘खिल’, वर्तमानकाल, कर्तृ वाच्य , क्रिया का कर्ता ‘फूल’

(ग) ये लोग दिल्ली जायेंगे।

ये – सार्वनामिक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग,  विशेष्य ‘लोग‘।

लोग — जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग।

दिल्ली — जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग।

(घ) हरीश अपने भाई को पत्र लिखता है।

हरीश — व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक।

भाई — जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, संबंधकारक।

पत्र — जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्म कारक, ‘लिखता है’ क्रिया का कर्म

लिखता है — सकर्मक क्रिया, कर्तृवाच्य, पुल्लिंग, वर्तमानकाल, अन्य पुरुष, एकवचन, ‘हरीश’ क्रिया का कर्ता है, कर्तृवाच्य

पद-परिचय से संंबंधित कुछ अन्य प्रश्न...

https://brainly.in/question/10845550

सरोवर में सफेद कमल -पुष्प खिल रहे है। पद-परिचय।

https://brainly.in/question/7338866

किसान खेत जोत रहा है । खेत जोत रहा है। पद परिचय

Similar questions