Hindi, asked by faizan1050, 4 months ago

4) निम्नलिखित वाक्य की सहायक क्रिया पहचानकर उसका मूल रूप लिखिए :
1) जो नहीं करना चाहते,उसके लिए बहाने निकाल लेते हैं।
सहायक क्रिया
मूल क्रिया
5) निम्नलिखित क्रिया का प्रथम तथा द्वितीय प्रेरणार्थक रूप लिखिए:
क्रिया​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
3

दिये गये वाक्य में सहायक क्रिया और उसका मूल रूप इस प्रकार होगा...

जो नहीं करना चाहते,उसके लिए बहाने निकाल लेते हैं।

सहायक क्रिया ➲ निकाल लेते हैं।

मूल रूप ➲ निकालना।

✎... सहायक क्रिया से तात्पर्य उस क्रिया से होता है जो मूल क्रिया के साथ प्रयुक्त होती है। जैसे उदाहरण के लिए...

मोहन गिरा

मोहन गिर गया

मोहन गिर गया है

मोहन गिर गया था

यहां पर गिरना मूल क्रिया है, लेकिन तीनों वाक्य में अलग-अलग रूप में प्रयुक्त हुई है। पहले वाक्य में एक शब्द में ‘गिरा’ दूसरे वाक्य में दो शब्दों के रूप में ‘गिर गया’ तीसरे वाक्य में ‘गिर गया है’ चौथे भाग में ‘गिर गया था’। इस तरह सहायक क्रिया मूल क्रिया के साथ प्रयुक्त होने वाली क्रिया को कहते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ulhasmhatre52006
1

Answer : सहायक क्रिया :चाहते मुल क्रिया: चहाना

Similar questions