4.निम्नलिखित वाक्यों मे सही कारक चिह्न भरिए
।
अ) हवा
-बहते ही वातावण
--ठंडक छा गई।
Answers
दिये गये वाक्य में सही कारक चिह्न भरकर वाक्य इस प्रकार होगा...
(अ) हवा ...के... बहते ही वातावरण ...में... ठंडक छा गई।
कारक...
संज्ञा अथवा सर्वनाम के किस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसका संबंध प्रदर्शित किया जाता है, अर्थात संज्ञा तथा सर्वनाम को क्रिया से जोड़ने वाले चिन्ह अथवा परसर्ग ही कारक कहलाता हैं
कारक के 8 भेद होते हैं...
- कर्ता कारक
- कर्म कारक
- करण कारक
- संप्रदान कारक
- अपादान कारक
- संबंध कारक
- अधिकरण कारक
- संबोधन कारक
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
करण कारक और अपादान कारक के चिन्हों का प्रयोग करते हुए एक-एक वाक्य बनाइए
https://brainly.in/question/31930658
.............................................................................................................................................
निम्नलिखित वाक्यों के कारक पद चिन्हित करते हुए स्पष्ट करें कि वे किस कारक के पद हैं-
(क) मेरा ईश्वर मुझसे नाराज है।
(ख) मैने त्यागने की कसम खा ली है?
(ग) ईश्वर का आधार क्यों हो?
https://brainly.in/question/12890535
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○