(4) नेपोलियन बोनापार्ट ने 1904 में खुद को कहाँ का सम्राट घोषित किया था?
Answers
प्रश्न में वर्ष सही नही दिया है, 1904 नही 1804 होगा। सही प्रश्न इस प्रकार होना चाहिये...
¿ नेपोलियन बोनापार्ट ने 1804 में खुद को कहाँ का सम्राट घोषित किया था ?
➲ 1804 में नेपोलियन बोनापार्ट ने खुद को फ्रांस का सम्राट घोषित किया था।
नेपोलियन बोनापार्ट जोकि फ्रांस का एक महान शासक रहा है, उसका नाम विश्व के महान सेनापति और विजेताओं में शुमार होता है। नेपोलियन बोनापार्ट का जन्म 15 अगस्त 1769 को फ्रांस में हुआ था।
उसके अपने जन्म के समय में फ्रांस की क्रांति चल रही थी जो कि अराजकता में बदल गई थी। ऐसी स्थिति में नेपोलियन ने अपना प्रभाव स्थापित कर लिया। वह केवल 23 वर्ष की आयु में नेपोलियन फ्रांस के नेशनल गार्ड में लेफ्टिनेंट कर्नल बन गया था। बाद में 1815 में स्वयं अपने राज्य का विस्तार करते हुए अनेक क्षेत्रों को जीता। वर्ष 1815 में वाटरलू का युद्ध में रूस से हार के बाद अंग्रेजों ने उसे तमाशा करके निर्जन दी पर बंदी बना लिया और जहां उसकी मृत्यु हो गई. 5 मई 1828 को मृत्यु हो गई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
बास्तील के पतन के क्या कारण थे? इसका क्या परिणाम हुआ?
https://brainly.in/question/12636613
कोंकोर्दा की संधि किस-किस के मध्य व कब हुई थी?
https://brainly.in/question/13212209
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है