4. नेट साउंड किस माध्यम से सम्बंधित है 1point
Answers
नेट साउंड किस माध्यम से संबन्धित है?
(i) इंटरनेट
(ii) टेलीविजन
(iii) रेडियो
(iv) सिनेमा
सही उत्तर है...
➲ (ii) टेलीविजन
व्याख्या ⦂
✎... ‘नेट साउंड’ ‘टेलिविजन’ माध्यम से संबंधित है।
टेलीविजन माध्यम में केवल बाइट या वॉइस ओवर ही नहीं होता बल्कि और अन्य ध्वनियाँ भी होती हैं। इन ध्वनियों से ही खबर बनती है। यह खबर का स्वरूप तय होता है। किसी भी खबर का वॉइस ओवर लिखते समय उसमें शॉट के मुताबिक ध्वनियों के लिए जगह छोड़ दी जाती है। टेलीविजन में ऐसी ध्वनियों को नेट साउंड यानी प्राकृतिक आवाज कहा जाता है।
नेट साउंड ऐसी आवाजें होती हैं, जो शूट करते समय अपने अपने-आप रिकॉर्ड हो जाती हैंं। उदाहरण के लिए जैसे कोई रिपोर्टर किसी आंदोलन को कवर कर रहा हो और उसके बारे में बता रहा हो तो उसमें नारे लगने की आवाज भी सुनाई दे। तभी उस रिपोर्ट का प्रभाव पड़ता है।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌