Hindi, asked by devyanivighe, 6 months ago

(4) नंदन/नंदिनी शर्मा, 45, सीताबर्डी, नागपुर से अपने गाँव धरमपुर में अपने भाई जतिन को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर पत्र द्वारा सूचित करता/करती है।​

Answers

Answered by bhatiamona
8

नंदन/नंदिनी शर्मा, 45, सीताबर्डी, नागपुर से अपने गाँव धरमपुर में अपने भाई जतिन को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर पत्र द्वारा सूचित करता/करती है।​

प्रेषक : नंदिनी शर्मा ,

45, सीताबर्डी,

नागपुर |

प्राप्तकर्ता :

जतिन

धरमपुर

प्रिय भाई जतिन ,

                         प्रिय जतिन , आशा करती हूँ अपने स्थान में सुरक्षित होगे | मैं तुम्हें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बहुत बधाई देना चाहती हूँ | मुझे बहुत खुशी हुई तुम प्रथम स्थान पर आए हो | यह सब तुम्हारी मेहनत का असर है | तुमने आज अपनी मेहनत से अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है | आगे भी ऐसी मेहनत करना है | एक बार तुम्हें फिर से बहुत-बहुत बधाई | अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी |

तुम्हारी बड़ी दीदी ,

अंजना |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14550641

Apne Chhote bhai ko Sundar likhawat ka mahatva samjhate Hue Patra likhiye in Hindi

Similar questions