4. पाँच ऐसे शब्दों के उदाहरण दीजिए जिनमें एक से अधिक उपसर्ग हों
Answers
सम +आ+चार
परी+आ+वरण
स्व+अभी+मान
वि +या+करण
सम+आ+लोचन
Explanation:-
समाचार
पर्यावरण
स्वाभिमान
व्याकरण
समालोचन
पाँच ऐसे शब्दों के उदाहरण दीजिए जिनमें एक से अधिक उपसर्ग हों।
पाँच ऐसे शब्द जिनमें एक अधिक उपसर्ग हों वो इस प्रकार हैं :
समायोजन - सम + आ + योजन
प्रत्युपकार - प्रति + उप + कार
सुंगठित - सु + सम् + गठित
स्वावलंबन - स्व + आ + लंबन
निराकरण - निर् + आ + करण
व्याख्या :
उपसर्ग का प्रयोग शब्द के एकदम आरंभ में होता है।
उपसर्ग की परिभाषा के अनुसार उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है। उपसर्ग किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।
उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स कहते हैं।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/22209246
सौंदर्य शब्द का प्रत्यय और मूल शब्द अलग करो?
https://brainly.in/question/29152753
सन्दर्भ शब्द में उपसर्ग ?