Hindi, asked by rk9415194164, 6 months ago

(4) 'पागल सी सभा में कौन सा अलंकार प्रयुक्त
हुआ है?​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ उपमा अलंकार

'पागल सी प्रभु के साथ सभा’ इस पंक्ति में ‘उपमा अलंकार’ प्रयुक्त हुआ है।

स्पष्टीकरण:✎ ...

यहाँ पर पागल सी और सभा दोनों दोनों मे समानता का भाव प्रकट किया गया है, इसलिये यहाँ पर उपमा अलंकार हुआ।

उपमा अलंकार की परिभाषा के अनुसार जहां किसी वस्तु, दृश्य या प्राणियों की तुलना किसी अन्य प्रसिद्ध वस्तु, प्राणी या दृश्य आदि से की जाए और दोनों में समानता का भाव प्रकट किया जाए तो वहां पर उपमा अलंकार होता है।  

उदाहरण के लिए... जैसे..  

चांद सा मुखड़ा  

यहाँ पर मुख की तुलना चाँद से की गई है, इसके लिए यहां पर उपमा अलंकार हुआ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

पट-पीत मानहु तडित रुचि,सुचि नौमि जनक सुतावरम ,में अलंकार कौन सा है?

https://brainly.in/question/7669209

मुख बाल रवि सम लाल होकर, ज्वाला-सा बोधित हुआ। कौन सा अलंकार है?

https://brainly.in/question/8623538

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by bhatiamona
1

'पागल सी सभा में कौन सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है?​

'पागल सी सभा में उपमा अलंकार है |

उपमा अलंकार में किसी वस्तु की तुलना किसी प्रसिद्ध वस्तु से की जाए, वहाँ उपमा अलंकार होता है, या जहाँ दो वस्तुओं में समानता का भाव व्यक्त किया जाता है। जब किन्हीं दो वस्तुओं के गुण, आकृति, स्वभाव आदि में समानता दिखाई जाए या दो भिन्न वस्तुओं कि तुलना कि जाए, तब वहां उपमा अलंकार होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13815912

वह दीपशिखा-सी शांत भाव में लीन अलंकार​

Similar questions