Hindi, asked by shivansh153001, 8 months ago

4. पुलक प्रकट करती है धरती हरित तृणों की नोकों से,
मानो झूम रहे हों तरु भी मंद पवन के झोंकों से। kaunsa alankar hai​

Answers

Answered by bhatiamona
1

पुलक प्रकट करती है धरती हरित तृणों की नोकों से,

मानो झूम रहे हों तरु भी मंद पवन के झोंकों से।

कौन सा अलंकार है?

अलंकार : उत्प्रेक्षा अलंकार

स्पष्टीकरण

ऊपरी पंक्ति में ‘उत्प्रेक्षा अलंकार’ है।

उत्प्रेक्षा अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब समानता का भाव होने के कारण उपमेय में ही उपमान के होने की कल्पना कर ली जाए या संभावना व्यक्त की जाए, तब वहां पर उत्प्रेक्षा अलंकार की प्रतीति होती है। उत्प्रेक्षा अलंकार में अक्सर जैसे, जो, ज्यों, मानो आदि शब्दों का प्रयोग होता है।

Similar questions