4. पोलर फ्लीइंग बल निम्नलिखित में से किससे संबंधित है-
(a) पृथ्वी का परिक्रमण
(b) पृथ्वी का घूर्णन
(c) गुरुत्वाकर्षण
(d) ज्वारीय बल।
Answers
Answered by
14
Answer:
( c ) पृथ्वी का घूणन
Explanation:
This is the write answer according to the question
Hope it's help you
Answered by
2
पोलर फ्लीइंग बल पृथ्वी का परिक्रमण से संबंधित है.
Explanation:
पृथ्वी घूमती है क्योंकि सूर्य पृथ्वी को आकर्षित करता है और इस प्रकार पृथ्वी को अपनी ओर खींचता है, दूसरी बात यह है कि सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की परिक्रमा के कारण यह स्पर्शरेखा की दिशा में सूर्य से दूर जाती है इसलिए पृथ्वी पर एक घूर्णी बल (टॉर्क) कार्य करता है और यह घूमने लगता है।
पृथ्वी जिस तरह से बनी है उसके कारण घूमती है। हमारा सौर मंडल लगभग 4.6 अरब साल पहले बना था जब गैस और धूल का एक विशाल बादल अपने ही गुरुत्वाकर्षण के तहत ढहने लगा था। बादल छाने के साथ ही वह घूमने लगा। जैसे-जैसे ग्रहों का निर्माण हुआ, उन्होंने इस कताई गति को बनाए रखा।
Similar questions