4
प्र.1 सही विकल्प पर (1) का चिह्न लगाइए
(क) बिस्मिल ने अपनी माता के शब्दों को नाम दिया है-
(अ) सत्यवाणी (ब) देववाणी (स) सत्यवचन
(ख) बंदर की घटना किस जेल में घटी?
(अ) देहरादून जेल (ब) नैनी जेल (स) बरेली जेल
(ग) राम और सुग्रीव में मित्रता करवाने का श्रेय किसे प्राप्त होता है?
(अ) लक्ष्मण
(स) हनुमान
( )
(घ) पं. नेहरू ने जीव-जन्तुओ में किन्हें सही बताया है?
(अ) छिपकलियों को (ब) गिलहरियों को (स) बर्र-समूह को (
(ब) बालि
Answers
Answer:
1897 में आज के ही दिन यानी 11 जून को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में माता मूलारानी और पिता मुरलीधर के पुत्र के रूप में जन्मे क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल के बारे में आज की तारीख में यह तो सर्वज्ञात है कि अंग्रेजों ने ऐतिहासिक काकोरी कांड में मुकदमे के नाटक के बाद 19 दिसंबर, 1927 को उन्हें गोरखपुर की जेल में फांसी पर चढ़ा दिया था, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इस सरफरोश क्रांतिकारी के बहुआयामी व्यक्तित्व में संवेदशील कवि/शायर, साहित्यकार व इतिहासकार के साथ एक बहुभाषाभाषी अनुवादक का भी निवास था और लेखन या कविकर्म के लिए उसके ‘बिस्मिल’ के अलावा दो और उपनाम थे- ‘राम’ और ‘अज्ञात’.
इतना ही नहीं, 30 साल के जीवनकाल में उसकी कुल मिलाकर 11 पुस्तकें प्रकाशित हुईं, जिनमें से एक भी गोरी सत्ता के कोप से नहीं बच सकीं और सारी की सारी जब्त कर ली गयीं. हां, इस लिहाज से वह भारत तो क्या, संभवतः दुनिया का पहला ऐसा क्रांतिकारी था, जिसने क्रांतिकारी के तौर पर अपने लिए जरूरी हथियार अपनी लिखी पुस्तकों की बिक्री से मिले रुपयों से खरीदे थे.