Social Sciences, asked by jagmenderchahal1972, 7 hours ago

4
प्र026 दिए गए स्त्रोत को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें
आर्थिक गतिविधियों को क्षेत्रकों में वर्गीकृत करने का एक अन्य तरीका यह है कि परिसंपत्तियों का स्वामी और सेवाओं
की उपलब्धता के लिए जिम्मेवार कौन है? सार्वजनिक क्षेत्रक में, अधिकाश परिसंपत्तियों पर सरकार का स्वामित्व होता
है, और सरकार ही सभी सेवाएँ उपलब्ध कराती है। निजी क्षेत्रक में परिसंपत्तियों पर स्वामित्व और सेवाओं के वितरण
की जिम्मेवारी एकल व्यक्ति या कंपनी के हाथों में होता है। रेलवे अथवा डाकघर सार्वजनिक क्षेत्रक के उदाहरण हैं,
जबकि टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (टिस्को) अथवा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसी कंपनियाँ निजी
स्वामित्व में हैं।
1. आर्थिक गतिविधियों को
के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है।
(क) क्षेत्र और उपलब्धता
(ख) सेवाओं का स्वामित्व और प्रावधान
(ग) संसाधनों का विभाजन
(घ) आय का स्तर
2 भारतीय रेल सार्वजनिक क्षेत्रक का एक उदाहरण है, क्योंकि
(6 इसका प्रबंधन और नियंत्रक सरकार द्वारा किया जाता है।
(ii) यह सार्वजनिक परिवहन का माध्यम है।
(ख) केवल (0)
(ग) केवल (ii) (घ) न(i) और न (ii)
(1) और(i) दोनों
सही मिलान करें
3
कॉलम 'क'
कॉलम 'ख'
(6 एयरटेल
(in पोस्ट ऑफिस
(क) सार्वजनिक क्षेत्रक
(ख) निजी क्षेत्रक
(iii) लाभ
(iv) आम लोगों का कल्याण
(क) कi)
(1(क), () (ख), (iii) (क) , (iv)(ख)​

Answers

Answered by adhi200450
0

Answer:

the biggest way is answered for the question is very hard!!

Similar questions