Hindi, asked by abhi289884, 1 month ago

4 प्र4 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर पत्र लिखें। सिर पर गहरी चोट आने के कारण चार दिनों के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखें।​

Answers

Answered by ajoshimay1980
1

Answer:

 

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

__________ (विद्यालय का नाम) विद्यालय ,

__________ (विद्यालय का पता )।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा ______ (कक्षा) का छात्र हूं। पिछले सप्ताह विद्यालय से घर जाते हुए मेरी ________ (दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण जैसे साइकिल एक गाड़ी से टकरा गई) थी। जिस वजह से मेरी साइकल पूरी तरह से टूट गई और मुझे भी काफी चोट आई हैं। इसके कारण मैं अपनी परीक्षा देने में असमर्थ हूँ।

आपसे प्रार्थना है कि मुझे एक ___________ परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की जाए। आपकी अति कृपा होगी ।

धन्यवाद।

Similar questions