Science, asked by rr3086082, 3 months ago

(4) पारम्परिक दवा प्रदायगी के प्रकार हैं -
(1) मुंह के रास्ते देना
(2) मल द्वार के रास्ते
(3) जीभ के नीचे
(4) उपरोक्त सभी​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

➲ मुँह के रास्ते देना

✎... पारंपरिक दवा प्रदायगी के प्रकारों में उपरोक्त सभी विकल्प आते हैं। मुँह के रास्ते दवा दी जाती है। इसके अतिरिक्त जीभ के नीचे दवा रख दी जाती है, जिसे धीरे-धीरे चूसा जाता है अथवा मलद्वार के रास्ते भी दी दवा जाती हैं। मुंह के रास्ते दवा देने में औषधि का सीधे सेवन किया जाता है। जो गोली अथवा द्रव औषधि के रूप में होती है। जिसे पानी आदि के सहायता से निगला जाता है। जीभ के नीचे दवा देने के प्रकार में जीभ के नीचे औषधि रख दी जाती है और मरीज उसे धीरे-धीरे चूसता रहता है। मलद्वार के रास्ते दवा देना एक प्रकार है, जैसे अनीमा आदि।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vishalmeghwal7041
0

Answer:

Explanation:

8

Similar questions