Hindi, asked by tithipatel32, 5 months ago

4
प्रश्न-5 परिच्छेद पढकर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
'अनुशासन' का अर्थ है शासन को मानना या शासन का अनुकरण करना ।
जब हम शासन को मानते हैं तो हमारा जीवन व्यवस्थित हो जाता है और जीवन में
नियमबद्ध होकर कार्य करने में बहुत आनंद आता है ।
यही कारण है कि स्कुल , सेनाओ और पुलिसवालो में इसे बहु तमहत्व दिया जाता है ।
इसी तरह परिवार और समाज में भी अनुशासन का होना आवश्यक होता है । इससे राष्ट्र की उन्नत होती है |
प्रश्नो 1) 'अनुशासन ' जीवन में क्या बदलाव लाता है ?
2) अनुशासन को कहाँ कहाँ महत्व दिया जाता है ?
3) राष्ट्र की उन्नति किससे होती है ?
4) इस परिच्छेद के लिए एक उचित शीर्षक दीजिए।​

Answers

Answered by rajwaneyavishal
0

Answer:

फ़ादर बुल्के अपनी वेशभूषा और संकल्प से संन्यासी थे परंतु वे मन से संन्यासी नहीं थे। ... फ़ादर बुल्के को भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग इसलिए कहा गया है क्योंकि वे बेल्जियम के रेश्व चैपल से भारत आकर यहाँ की संस्कृति में पूरी तरह रच-बस गए थे।

Similar questions