4. पाठ 'दस आमों की कीमत का अन्य शीर्षक कारण सहित लिखिए।
Answers
पाठ ‘दस आमों की कीमत’ का अन्य कोई दूसरा शीर्षक होना चाहिये....
➲ कच्चे आम-पके आम
व्याख्या:
इस पाठ में एक दिन जब स्वामीनाथन बाहर खेलने जाने के लिये अपने घर से निकलने वाला ही था तभी उसने पिताजी ने उसे रोक लिया, जो कि उस दिन घर पर ही थे। उन्होंने स्वामीनाथन को पढ़ाई करने के लिये कहा।
स्वामीनाथन के पिता ने स्वामीनाथन को एक सवाल हल करने को दिया। इस सवाल में उन्होंने पूछा था कि 10 आमों की कीमत 15 आने हुई तो 4 नामों की कीमत कितनी होगी? चूँकि स्वामीनाथन कोई उत्तर इस सवाल का जवाब देना नहीं आ रहा था इसलिए उसने बहानेबाजी बनाना शुरू कर दिया और आम कच्चे हैं, या पक्के इसी बात में सवाल को उलझा दिया।
स्वामीनाथन आमों को बहुत पसंद करता था और आम का नाम सुनकर उसके मुँह में पानी आ गया। उसकी रुचि इस बात में थी कि आम कच्चे थे या पक्के। उसी के अनुसार उत्तर देगा, हालांकि ये उसकी नासमझी थी। आम कच्चे हों या पके, गणित के नियमों के अनुसार उनकी कीमत समान ही आती। यथार्थ रूप से कच्चे आम और पके आम की कीमत भले ही अलग-अलग हो सकती हैं।
इसलिये इस पाठ का एक रोचक शीर्षक ‘कच्चे आम-पके आम’ हो सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○