4.
पहले को लोग नदियों के किनारे क्यों रहते थे?
Answers
Answer:
पहले लोग नदी के किनारे राहते ते पाणी का खेती करणे के लिये उपयोग के लिये
Answer:
हम जब घूमने जाते हैं तो हम अक्सर यह देखते हैं की जितनी भी बड़े-बड़े शहर हैं वह सब कोई ना कोई नदियों के किनारे बसे हुए हैं। इससे यह साफ पता चलता है कि पहले के लोग नदियों के किनारे ही घर बनाते थे।
इसका एक मुख्य कारण पानी की उपलब्धता है। आज की पर तरह पहले के जमाने में पानी एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कोई अच्छा साधन नहीं था। इसलिए पानी के लिए लोगों को नदी के पास ही आना पड़ता था। इसके अलावा दूसरा कोई भी रास्ता नहीं था। पीने के अलावा नहाने, धोने जो पानी लगता है वह अगर पास में हो तो काम आसान हो जाता है।
इसके अलावा खेती के लिए और पशुओं के लिए जो पानी की जरूरत थी वह भी सिर्फ नदी के पानी से ही पूरी होती थी। इससे यह साफ पता चलता है कि पुराने जमाने में नदियों के किनारे शहर बसाने में या घर बनाने के लिए इससे अच्छी जगह दूसरी नहीं थी।