Hindi, asked by shiekhmasrat4, 26 days ago


4. राष्ट्रीय आय की गणना में एक वस्तु का मूल्य कितनी बार गिना जाता है।​

Answers

Answered by KizieMalhotra
23

Answer:

एक वस्तु की कीमत एक ही बार गिनी जाती है

Answered by RvChaudharY50
4

प्रश्न :- राष्ट्रीय आय की गणना में एक वस्तु का मूल्य कितनी बार गिना जाता है ?

उतर :- राष्ट्रीय आय की गणना में एक वस्तु का मूल्य एक ही बार गिना जाता है l

व्याख्या :-

राष्ट्रीय आय का अर्थ :-

  • राष्ट्रीय राष्ट्रीय (National Income) आय का अर्थ किसी देश की अर्थव्यवस्था में किसी समय अवधि में (साधारणतया 1 वर्ष के दौरान) उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं के कुल मुद्रा मूल्य से हैं ।

राष्ट्रीय आय की अवधारणा में तीन बातें महत्वपूर्ण है :-

  1. राष्ट्रीय आय से आशय किसी एक समय पर उपलब्ध वस्तुओं के स्टॉक से नहीं, बल्कि किसी एक समय अवधि में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के प्रवाह से है ।
  2. राष्ट्रीय आय की अवधारणाएं में सभी प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं की बाजार कीमत शामिल की जाती है और एक वस्तु की कीमत एक ही बार गिनी जाती है, इसमें अंतिम वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य ही गिना जाता है, जिससे दोहरी गणना से बचाव हो सके ।
  3. राष्ट्रीय आय की अवधि साधारणतया 1 वर्ष की होती है ।

यह भी देखें :-

छत्तीसगढ़ में पारंपरिक मिश्र धातु कौन कौन सी है

https://brainly.in/question/34974729

अकबर ने दक्कन में मुगलों की सर्वोच्चता कैसे स्थापित की

https://brainly.in/question/36268951

Similar questions