4. रावण, विभीषण, गांधी, पटेल, सावित्री का बहुवचन में प्रयोग कीजिए।
Answers
Answered by
16
✎... रावण, विभीषण, गाँधी, पटेल, सावित्री व्यक्तियों को नाम हैं।
किसी एक व्यक्ति का एकवचन में ही प्रयोग किया जाता है, लेकिन प्रसिद्ध हस्तियों या सम्मानीय व्यक्तियों का बहुवचन के रूप में किया जाता है। जो कि इस प्रकार होगा...
रावण ➲ रावण लंका के राजा थे। उन्हे लंकेश और दशानन के नाम से भी जाना जाता है।
विभीषण ➲ विभीषण रावण के छोटे भाई थे, जो श्रीराम की शरण में आ गये थे।
गाँधी ➲ महात्मा गाँधी भारत के एक महान पुरुष थे, जिन्हे राष्ट्रपिता कहा जाता है।
पटेल ➲ सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे, जो लौह पुरुष कहे जाते थे।
सावित्री ➲ सावित्री पतिव्रता नारी थीं, उन्होंने यमराज से अपने पति के प्राण वापस लिये थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
0
zkzhzbs zdhsjsjsjsj$+$+$+$+#+$($+!_!$(*($($($_(
Similar questions