Hindi, asked by HeraRashid7788, 1 year ago

4..सिंज्ञा की पररभाषा व भेद उदा रण सह ि ललखखए |

Answers

Answered by Anshisharma
8

किसी भी व्यक्ति वस्तु जगह या जानवर के नाम को संज्ञा कहते है। जैसे राम,मोहन, भारत, इंग्लैंड।

इसके कई प्रकार होते है जैसे

भाववाचक संज्ञा=जो शब्द हमारे गुण,दशा,अवस्था,भाव आदि का बोध कराए

व्यक्तिवाचक संज्ञा=जिन शब्दों से किसी खास व्यक्ति वस्तु या स्थान के नाम का बोध होता है।

समूहवाचक संज्ञा=किसी व्यक्ति या वस्तु के समूह का जो बोह कराए।

जातिवाचक संज्ञा=जिस शब्द से किसी व्यक्ति या पदार्थ की जाती जान सके।

द्रव्यवाचक संज्ञा=जिस शब्द से किसी व्यक्ति या वस्तु का द्रव्य जान सके

Answered by freefire094
7

संज्ञा-किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

जैसे - पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।यह पाँच प्रकार की होती है --

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा

2. जातिवाचक संज्ञा

3. समूहवाचक संज्ञा

4. द्रव्यवाचक संज्ञा

5. भाववाचक संज्ञा

HOPE IT HELPS YOU

Similar questions