Hindi, asked by kirankunwar, 5 months ago

4. संकट के समय के लिए कौन-कौन से नंबर याद रखे जाने चाहिए? ऐसे वक्त में
पुलिस, फायर ब्रिगेड और डॉक्टर से तुम कैसे बात करोगे? कक्षा में करके बताओ।​

Answers

Answered by Anonymous
1

उत्तर:- संकट के समय पुलिस, फायर ब्रिगेड और हॉस्पिटल एवं चिकित्सक के नंबर याद रखे जाने चाहिए। पुलिस की नंबर-100, फायर ब्रिगेड की-101, एंबुलेंस की-102

यदि कोई वारदात होती है तो पुलिस को जानकारी देंगे। यदि आग लगती है तो फायर ब्रिगेड को खबर देंगे। यदि कोई बीमारे है तो डॉक्टर को फ़ोन करेंगे।

हम इनसे नम्र स्वभाव में प्रार्थना करते हुए बातें करेंगे।

हम उन्हें घर का पता बता देंगे।

उनसे शीघ्र आने के लिए कहेंगे। डॉक्टर को मरीज़ की बीमारी के लक्षण बता देंगे ताकि वह आवश्यक दवा साथ ला सके।

Answered by divyrajput07
0

संकट के समय के लिए मित्रों, सगे संबंधियों, पुलिस स्टेशन, फायर ब्रिगेड, डॉक्टर, और अस्तपात के नम्बर याद रखने चाहिए।

पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं डॉक्टर से बात रकने का अभ्यास छात्र कक्षा में स्वयं करें

or

Attachments:
Similar questions