Hindi, asked by sunilyadav14418, 5 months ago

4. 'सिद्धेश्वरी का एक से दूसरे सदस्य के विषय में झूठ बोलना परिवार को जोड़ने का अनथक
प्रयास था' इस संबंध में आप अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by ranurai58
28

Explanation:

सिद्धेश्वरी परिवार को जोड़े रखने के लिए सभी सदस्यों के बारे में बारी-बारी से एक दूसरे की झूठी प्रशंसा करती थी उसका मनचला बेटा बिल्कुल नहीं पड़ता था और छोटा बेटा हमेशा रोता रहता था अपने बड़े बेटे रामचंद्र को यह सब बता कर दुखी नहीं करना चाहती थी इसलिए वह बड़े बेटे रामचंद्र के सामने छोटे भाइयों की प्रशंसा करती थी जिससे उन सब के बीच में मधुर संबंध बना रहे अपने पति के सामने भी अपने बड़े बेटे की प्रशंसा करते हुए कहती थी कि वह उनकी हमेशा तारीफ करता रहता है वह पिता और पुत्र के बीच के संबंध में आत्मीयता बनाए रखना चाहती थी इस प्रकार सिद्धेश्वरी का एक दूसरे सदस्य के विषय में झूठ बोलना परिवार को जोड़ने का अथक प्रयास था

Answered by prakashomsharma1966
1

Answer:

pls mere answer ko brainlist me rakhna

Explanation:

सिद्धेश्वरी जानती थी कि घर की स्थिति को लेकर घर का प्रत्येक सदस्य एक-दूसरे से खींचा हुआ था। वह झूठ बोलकर उसे सामान्य करने का प्रयास करती है। हम यह नहीं कह सकते कि यह प्रयास अनथक था या अथक। वह प्रयास अवश्य कर रही थी।

Similar questions