Hindi, asked by revathiarukala, 11 months ago


4
स्वास्थ्य न ठीक होने के कारण प्रधानाचार्य से छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र लि​

Answers

Answered by rajvanshsasan
4

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

टाउन उच्च विद्यालय (+2) मुंगेर

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : अवकाश के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं राकेश कुमार आपके विद्यालय की वर्ग दसवीं का नियमित छात्र हूं जिसमें मेरी क्रमांक संख्या 20 है। महोदय कारण यह है कि मैं कल रात से तेज़ बुखार की समस्या से पीड़ित हूं तथा डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद, उन्होंने मुझे 2 दिनों का आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मैं दो दिन तक विधालय में उपस्थित होने के असमर्थ हूं।

अतः महोदय अनुरोध है कि मुझे दिनांक 16-7-19 से 18-08-15 तक दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा की जाएं। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम : राकेश कुमार

कक्षा : दसवीं

क्रमांक : 20

दिनांक- 26-08-15

Answered by rajkumarirajkumari52
4

Answer:

सेवा में ,

. श्री प्रधानाचार्य जी

. .....................................

. .............................

माहोदय

. निवेदन इस प्रकार है, कि मुझे कल रात से बुखार आ रहा है, जिस कारण मैं विद्यालय आ ने में आ समर्थ हूँ कृपा कर के मुझे दिनाक ............ से......... तक अवकास देने की कृपा करे।

. धन्यवाद

. आप का आगिया करी शिष्य

. नाम - ..............

Similar questions