Hindi, asked by sofiyasohail, 1 month ago

4. 'स्वच्छ रहेंगे, स्वस्थर हेंगे' शीषुक पर स्वरहचत कहानी( 150 से 200 शब्द )

Answers

Answered by jatts9712
0

Answer:

youeeieiejjeekjejdjrjdjdd

Answered by mad210216
0

स्वच्छ रहेंगे, स्वस्थ हेंगे।

Explanation:

  • सीतापुर नाम का गांव हुआ करता था। गांव में स्वच्छता का पालन कोई नही करता था।
  • रास्ते पर कोई भी कूड़ा डालता, खुले में शौच करता, नदी में प्राणियों को नहलाया जाता था। कोई भी निजी स्वच्छता का पालन नही करता था।
  • गांंव में लोग अक्सर बीमार हुआ करते थे। कोई अपने काम में सफल नही होता था।
  • एक दिन एक महात्मा गांव में आए। उन्होंने गांव में फैली गंदगी को देखा। लोगों ने उनसे अक्सर बीमार होने का कारण पूछा।
  • महात्मा बोले, 'तुम्हारी बीमारी का कारण है, यहाँ फैली गंदगी। खुद को और अपने गांव को स्वच्छ रखा करो। तुम्हारी सारी तकलीफें दूर होंगी'।
  • महात्मा के बातों से लोगों का हृदय परिवर्तन हुआ। उन्होंने गांव की स्वच्छता करना शुरू किया। वे खुद की स्वच्छता पर भी ध्यान देने लगे।
  • कुछ ही दिनों में गांव स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा। लोगों का बीमार होना कम हो गया। वे अच्छी तरह से काम करके कामयाबी पाने लगे।
  • सीख : स्वच्छ वातावरण में ही स्वास्थ्य सुधरता है।

Similar questions