.
4. सर्वनाम की परिभाषा लिखते हुए भेद सहित इसके उदाहरण लिखिए।
Answers
Answered by
1
Explanation:
please follow me and mark me as brainlist plzzz
Attachments:
Answered by
1
सर्वनाम की परिभाषा :
⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀
- सर्वनाम का अर्थ होता है – सब का नाम। जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयुक्त होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं। अथार्त संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं अथार्त भाषा को प्रभावशाली बनाने के लिए जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किये जाते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं।
⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀
सर्वनाम के भेद :-
⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀
- पुरुषवाचक सर्वनाम
जैसे :- मैं , तू , वह , हम , वे , आप , उसे , उन्हें , ये , यह आदि।
⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀
- निजवाचक सर्वनाम
जैसे :- हमें , तुम , अपने , आप , अपने आप , निजी , खुद , स्वंय आदि।
⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀
- निश्चयवाचक सर्वनाम
जैसे :- वह मेरा गॉंव है। यह मेरी पुस्तक है। ये सेब हैं। ये पुस्तक रानी की है।
इसमें वह , यह , ये आदि शब्द निश्चित वस्तु की और संकेत कर रहे हैं।
⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
जैसे :- कोई , कुछ , किसी , कौन , किसने , किन्ही को , किन्ही ने , जौन , तौन , जहाँ , वहाँ आदि।
⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀
- संबंधवाचक सर्वनाम
जैसे :- जैसी ,वैसी , जैसा , जो , जिसकी , सो , जिसने , तैसी , जहाँ , वहाँ , जिसकी , उसकी , जितना , उतना आदि।
⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
जैसे :- क्या , कौन , किसने , कैसे , किसका , किसको , किसलिए , कहाँ आदि।
Similar questions