Hindi, asked by alisharohidas, 9 months ago

4. तुम भी ऐसी कल्पना कर सकते हो कि 'वह फूल का पौधा जो-पीली पंखुड़ियों
वाला-महक रहा है-मैं हूँ।' उसकी विशेषताएँ मुझ में हैं...। फूल के बदले वह
कोई दूसरी चीज़ भी हो सकती है जिसकी विशेषताओं को गिनाते हुए तुम उसी
चीज़ से अपनी समानता बता सकते हो... ऐसी कल्पना के आधार पर कुछ
पंक्तियाँ लिखो।​

Answers

Answered by gurman12345
8

Answer:

हाँ

वह पेड़ जो लाल रंग के फूलों से भरा हुआ है।

  • उसके पत्ते दवा में ढलतें हैं।
  • उसके फूलों की सब्जी बनती है।
  • उसकी लकड़ी का इस्तेमाल घर बनाने में होता है।
  • उसकी फलियों का आचार ढलता है।

उसकी विशेषताएं मुझमें हैं ।

Similar questions